“महिला आरक्षण बिल जुमला है, छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस नेताओं का दौरा वहीं पड़ रहा ईडी-आईटी का छापा” 🔵 कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा

<em>“महिला आरक्षण बिल जुमला है, छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस नेताओं का दौरा वहीं पड़ रहा ईडी-आईटी का छापा” 🔵 कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 28 सितंबर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महिला आरक्षण बिल को जुमला बताया है। उन्होंने कहा कि जहां ‘कांग्रेस नेताओं के दौरे होते हैं, वहां ईडी- आईटी के छापे पड़ते हैं। हमें डरना नहीं, लड़ना है। डर गए तो समझो मर गए, देखते हैं कितना सताते हैं। खड़गे ने ये बात बलौदा बाजार में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में कही।
खड़गे ने आगे कहा कि ‘कांग्रेस हर काम दिल से करती है, 2024 में बीजेपी को सबक सिखाना ही होगा। बीजेपी के लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं।