“आंगनबाड़ी मेरी जमीन पर बना है, खाली करो” कहते हुए महिला कार्यकर्ता से मारपीट, जांच में जुटी दुर्ग पुलिस

“आंगनबाड़ी मेरी जमीन पर बना है, खाली करो” कहते हुए महिला कार्यकर्ता से मारपीट, जांच में जुटी दुर्ग पुलिस



भिलाई नगर, 12 जुलाई। दुर्ग जिला के धमधा थाना क्षेत्र के खिलौराकला गांव में आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर कल जमकर विवाद हुआ। गांव के ही तोरन यादव ने आंगनबाड़ी को अपनी जमीन बताते हुए महिला कार्यकर्ता से मारपीट की है। घटना की रिपोर्ट पर तोरन यादव के खिलाफ बोरी पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2), 296 और 351(2) के तहत कार्रवाई की है।
धमधा थाना प्रभारी ने बताया कि मिनी आंगन बाडी केन्द्र खिलौराकला में आंगन बाडी कार्यकर्ता संतोषी लहरे (33 वर्ष) आंगन बाडी केन्द्र में काम कर रही थी तभी गांव का तोरन यादव आंगन बाडी केन्द्र को खाली करो, यह आंगन बाडी केन्द्र मेरी जमीन पर बना है कहकर कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगा। संतोषी को गाल, पीठ एवं सिर में चोट आई है। गांव के ही दुरेन्द्र साहू, राजकुमार पटेल, धनसिंग ने बीच बचाव कर महिला की जान बचाई हैं। संतोषी की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।