महिला का बाल पकड़कर पटका कपड़े फाड़े, धारदार हथियार से किया हमला

महिला का बाल पकड़कर पटका कपड़े फाड़े, धारदार हथियार से किया हमला


🔴 4 आरोपी को धमधा पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग 24 अगस्त। धमधा पुलिस ने तत्परता से बड़ी घटना को होने से रोका लिया। महिला के घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करते हुए बेइज्जत करने के नियत से कपड़े फाड़ दिए। बाल पकड़कर धारदार हथियार से हाथ में हमला किया। धमधा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि 23 अगस्त को दिन मे थान बाई पति पंचू वर्मा के द्वारा अपने पड़ोसन को बंदर को भगाने की बात पर से वाद विवाद किया था। जिस पर धान बाई का पति पंचू ने पीडिताओ को देख लूंगा कहकर अपने लडके पप्पु वर्मा को जो कि रायपुर में रहता है को फोन कर ग्राम घोटवानी बुलवाया था।

जिस पर पप्पू दो गाडियो में अपने दोस्तो को लेकर ग्राम घोटवानी आया और पीडिता के घर में घुसकर माँ बहन की गाली गुफतार कर जान से मारने की नियत से महिलाओ को बेइज्जत करने की नियत से बाल पकडकर कपड़े फाड़ दिये एंव पीड़िता के बाये हाथ पर धारदार हथियार से वार किया तथा पंचू वर्मा, थान बाई वर्मा, पप्पू वर्मा, एंव उनके साथियो द्वारा एक राय होकर घर में घुसकर हमला किया। जिस पर प्रथम सुचना पत्र दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये *घेराबंदी कर 1. पंचू वर्मा सा० ग्राम घोटवानी 2. संगम मेश्राम सा० प्रेमनगर गुडियारी रायपुर 3. राकेश वर्मा सा० पंचरीकला थाना परपोडी जिला बेमेतरा 4. प्रभात चंदेल सा० पंचरीकला चाना परपोडी जिला बेमेतरा को गिरफ्तार कर मामला अजामनतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया हैं।

अपराध क्रमांक :- 132/2025
धारा :- 296, 115(2)76, 190, 191(2), 191(3), 331(2), 351(2) 118 बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट

आरोपी का नाम:-

1.पंचू वर्मा सा० ग्राम घोटवानी 2. संगम मेश्राम सा० प्रेमनगर गुडियारी रायपुर
3.राकेश वर्मा सा० पंचरीकला थाना परपोडी जिला बेमेतरा
4.प्रभात चंदेल सा० पंचरीकला थाना परपोडी जिला बेमेतरा