महिला नेत्री की सोशल मीडिया पर टिप्पणी से हड़कंप, पत्रकारिता को बताया ब्लैकमेलिंग कर पैसा कमाने का व्यवसाय, माफी मांगे वरना पुलिस में दर्ज कराई जाएगी एफआईआर

महिला नेत्री की सोशल मीडिया पर टिप्पणी से हड़कंप, पत्रकारिता को बताया ब्लैकमेलिंग कर पैसा कमाने का व्यवसाय, माफी मांगे वरना पुलिस में दर्ज कराई जाएगी एफआईआर


महिला नेत्री की सोशल मीडिया पर टिप्पणी से हड़कंप, पत्रकारिता को बताया ब्लैकमेलिंग कर पैसा कमाने का व्यवसाय, माफी मांगे वरना पुलिस में दर्ज कराई जाएगी एफआईआर

रायगढ़, 25 सितंबर। पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष व निगम चुनाव के दौरान प्रत्याशी रह चुकी महिला नेत्री ने सोशल मंच में कमेंट के दौरान पत्रकारिता को ब्लैकमेलिंग कर पैसा कमाने का व्यवसाय बताया है। भाजपा महिला नेत्री के इस कमेंट से पत्रकारिता जगत काफी आक्रोशित है। सोशल मंच पर पत्रकारिता पर अनर्गल टिप्पणी कर पत्रकारिता को नीचा दिखाने के इस कुत्सित प्रयास की प्रदेश में निंदा हो रही है। इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने कहा कि राजनीति से जुड़े लोगों को संयम व मर्यादा का पालन करना चाहिए। पत्रकारिता को लेकर भाजपा महिला नेत्री ने जिस प्रकार की टिप्पणी की है वो न सिर्फ अशोभनीय हैं बल्कि बर्दाश्त करने योग्य भी नहीं हैं। अगर उनके द्वारा माफी नहीं माँगी गयी तो मजबूरन प्रेस क्लब रायगढ़ को इनके खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने को बाध्य होना पड़ेगा।

विदित हो कि कल जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने भी सोशल मंच में पोस्ट के दौरान छद्म पत्रकार शब्द का उल्लेख किया गया था। जिला भाजपा अध्यक्ष की इस टिप्पणी को लेकर भी मीडिया में खासा आक्रोश है। माना जा रहा है कि सोशल मंच पर बतौर विपक्ष जिला भाजपा जिलाअध्यक्ष निशाने पर हैं। इसी वजह से उनके समर्थकों में इस तरह की बौखलाहट देखी जा रही है।