बाईक की ठोकर से घायल महिला सुपेला से दुर्ग अस्पताल रेफर 🛑 चालक को तलाश रही खुर्सीपार पुलिस



भिलाई नगर, 8 मई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती शाम केजीएन बिरयानी दुकान के पास जीई रोड क्रास कर रही महिला को रायपुर से दुर्ग आ रही मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एमडब्ल्यू 5864 के चालक ने ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। महिला के सिर में गंभीर चोट आई है। उसे घायलावस्था में शासकीय अस्पताल सुपेला लाया गया जहां से आज दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। महिला की पहचान तोरण बाई (45 वर्ष) निवासी चंद्रमा चौक, शिवाजी नगर खुर्सीपार के रूप में हुई है। देर रात खुर्सीपार थाना पहुंच तोरण के पति केजहा राम बंजारे (50 वर्ष) ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। खुर्सीपार पुलिस धारा 279 व 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है।