भीषण आग में जिंदा जल गई महिला, दीवार तोड़कर निकाला गया, मकान-दुकान में देर रात से लगी है आग

भीषण आग में जिंदा जल गई महिला, दीवार तोड़कर निकाला गया, मकान-दुकान में देर रात से लगी है आग


भीषण आग में जिंदा जल गई महिला, दीवार तोड़कर निकाला गया, मकान-दुकान में देर रात से लगी है आग

जशपुर, 5 अप्रैल। कल देर रात फर्नीचर दुकान और मकान में भीषण आग लगने से एक महिला जिंदा जल गई। फायरकर्मियों ने जेसीबी से दीवार तोड़ कर झुलस महिला के शव को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही कलेक्टर रितेश अग्रवाल, एसपी विजय अग्रवाल और कुनकुरी विधायक यूडी मिंज भी मौके पर पहुंच गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनकुरी के बाजार डांड में पूजा प्लाइवुड और फर्नीचर दुकान में देर रात आग लग गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम पहुंची और सुबह तक आग बुझाने की कोशिश जारी रही। इस आगजनी में एक महिला की भी मौत हो गई है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। देर रात हो हल्ला सुन ग्रामीण भी आग बुझाने में सहयोग करते रहे। मृत महिला रचना बंग (54 वर्ष) पत्नी श्याम सुंदर बंग है। यह दुकान और मकान श्याम सुंदर का ही है। आशंका है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि गोदाम और दुकान काफी बडी़ है जिसमें बहुत ज्यादा फोम और गद्दे भरे हुए हैं। इसके चलते आग पर काबू पाने में समय लग रहा है। हवा भी तेज है, ऐसे में आग बुझती है लेकिन फिर से भड़क उठती है। आसपास के दुकान संचालक भी आ गए हैं। प्रयास है कि आग अन्य दुकानों व मकान तक न फैले।