बिना पूर्व सूचना एनएसयूआई ने घेरा सांसद आवास 🔵 24 घंटे के भीतर एफआईआर नहीं तो घेरेंगे कोतवाली-भाजयुमो

<em>बिना पूर्व सूचना एनएसयूआई ने घेरा सांसद आवास 🔵 24 घंटे के भीतर एफआईआर नहीं तो घेरेंगे कोतवाली-भाजयुमो</em>



भिलाई नगर, 10 मई। ईडी के द्वारा भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की संपत्ति जब्त किए जाने की खबर बाद कांग्रेसियों में भारी रोष है और कल शाम विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने दुर्ग सांसद विजय बघेल के आवास का घेराव कर प्रदर्शन भी किया। उधर दूसरी तरफ भारतीय जनता युवा मोर्चा का आरोप है कि एनएसयूआई ने घेराव से पहले थाने में सूचना नहीं दी थी और बगैर सूचना घेराव करना “हमला” की श्रेणी में आता है इसलिए पुलिस को ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए।


भाजयुमो नेता मयंक गुप्ता ने बताया कि भास्कर राव, मनीष तिवारी और जयंत देशमुख सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कल शाम को सांसद विजय बघेल के निवास का घेराव कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना उन्हें मिली वो तुरंत भिलाई नगर थाने पहुंचे। वहां उन्हें बताया गया कि उनके पास सांसद आवास के घेराव की कोई पूर्व सूचना नहीं है। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित हो भिलाई नगर थाने पहुंचे और पुलिस पर सांसद की सुरक्षा न कर पाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी की कार्रवाई से कांग्रेसी बौखला गए हैं, उन्हें ये तक नहीं पता कि घेराव या आंदोलन से पहले पुलिस और जिला प्रशासन को सूचना दी जाती है। उनके द्वारा थाने में प्रशासन को सूचना दी जाती है। थाने में बिना सूचना दिए सांसद आवास का घेराव किया गया जो कि हमला है, इस पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भिलाई नगर थाना प्रभारी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि यदि पुलिस बिना सूचना घेराव करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज नहीं करती है तो वो थाने का घेराव कर आंदोलन करेंगे। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस दुर्ग सांसद को सुरक्षा देने में असफल है, उनके यहां बिना सूचना के कोई भी पहुंचकर प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में वो लोग लोकसभा अध्यक्ष से मांग करेंगे कि वो अपने स्तर पर दुर्ग सांसद के सुरक्षा की व्यवस्था करें।