दुर्ग 01 सितंबर । दुर्ग जिला NSUI द्वारा आरोप लगाया कि लगातार कांग्रेस पार्टी के प्रति नफरत, द्वेष के तहत करवाई करती भाजपा की सरकार व उनके आदेश पर करवाई करती छत्तीसगढ़ पुलिस के मानसिक दिवालियापन को दिखाती है । इसी के विरोध में कल दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम गुलाब का फूल देकर जल्द से जल्द स्वस्थ होने के कामना की गई व भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे इसकी कामना की गई … इस दौरान प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया, आदित्य नारंग भिलाई विधानसभा अध्यक्ष संगम यादव,दुर्ग विधानसभा अध्यक्ष विनीश साहू, जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह, केतन तिवारी, निक्कू, करण वैष्णव, आकाश कुर्रे , बॉबी गिल, दीपक पाल, युवराज चौरसिया, कैलाश ठाकुर, साहिल, गुलशन, आनद, विनोद साहू, विक्की सोनी, ऋषिकांत शाहिद , क्रिश, अमन एवम अन्य साथी उपस्थित थे।