फिर लगेगा लॉकडाउन? एक ही दिन में मिले कोरोना के 94 हजार से ज्यादा मरीज, यहां जानें क्यों बढ़ रहे हैं केस

<strong><em>फिर लगेगा लॉकडाउन? एक ही दिन में मिले कोरोना के 94 हजार से ज्यादा मरीज, यहां जानें क्यों बढ़ रहे हैं केस</em></strong>



नई दिल्ली 24 मार्च Lockdown will Impose Again कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप एक बार फिर शुरू हो गया है। गुरुवार को 1300 नए मामले आए, जो 140 दिन बाद कोविड के दैनिक मामलों में सर्वाधिक है। देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,99,418 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,605 पर पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि विश्व में कोविड के 94,000 नए मामले दिन के आए हैं। अभी भी यह वैश्विक महामारी खत्म नहीं हुई है क्योंकि नए मामले आ रहे हैं। USA से विश्व का 19%, रूस से 12।6% और हमारे देश से विश्व के 1% मामले आ रहे हैं। गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के निदेशक नरेश त्रेहन ने कहा कि दुनिया कोरोना से मुक्त नहीं हुई है। अभी भी सतर्कता बरतनी ज़रूरी है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना है। जैसे हमने पहले कोरोना की लड़ाई लड़ी थी वैसे ही फिर से लड़ना है, फिलहाल लॉकडाउन की ज़रूरत नहीं है।
जानें नए मामलों में बढ़ोतरी का कारण
नए मामलों में वृद्धि के पीछे COVID-19 के XBB.1.16 को माना जा रहा है। INSACOG के आंकड़ों के अनुसार, अब तक XBB.1.16 वैरिएंट के कुल 349 नमूनों का पता चला है। ये वैरिएंट नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वैरिएंट के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 105, तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 61 और गुजरात में 54 हैं। एक्सबीबी 1.16 वैरिएंट के दो सैंपल पहली बार जनवरी में मिले थे। फरवरी में XBB 1.16 वैरिएंट के 140 सैंपल मिले थे। वहीं मार्च में अब तक 207 XBB 1.16 वैरिएंट के सैंपल मिले हैं।