सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 13 दिसंबर। चरित्र पर शक करने वाले पति ने पत्नी का गला काट उसकी हत्या की और फिर सुबह थाना पहुंच पुलिस के सामने हत्या की वारदात की कहानी बताई। उसके बताने पर जब पुलिस उसके घर पहुंची तो महिला की लहूलुहान लाश मिली।
मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड मुख्यालय पर बीती रात हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें पति ने पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंधों के शक में धारदार कुल्हाड़ी से उसका गला काट उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतका सुलोचना की देर रात उसके पति अशोक ने कुल्हाड़ी से गला काट हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक देर रात 11 बजे अशोक ने अपनी पत्नी सुलोचना के सोने के बाद बिस्तर पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद हत्यारे पति ने खंडार थाने में पहुंचकर पूरा मामला पुलिस को बताया। पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पड़ोसियों की मदद से अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस की मौजूदगी में डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।