भिलाईनगर। पुलगांव थाना अंतर्गत बीती रात एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
पुलगांव पुलिस ने बताया कि कोलिहापुरी दुर्ग निवासी इंद्रजीत सिंह निषाद(31 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद शव को मरच्युरी में रखवा दिया है। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। मृतक की पत्नी तीजा मनाने अपने अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी।