विधवाओं ने भगवान भोलेनाथ से मांगी अनुकंपा नियुक्ति, 108 शिव लिंग बना की पूजा

<em>विधवाओं ने भगवान भोलेनाथ से मांगी अनुकंपा नियुक्ति, 108 शिव लिंग बना की पूजा</em>



🟦 बूढ़ा तालाब से मिट्टी लाकर शिव लिंग का किया निर्माण, देखें विडियो
रायपुर, 3 जनवरी। दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवा और परिजनों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अनूठा प्रदर्शन किया गया है।

विगत 76 दिन से दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवा व परिजन बूढ़ातालाब धरना स्थल पर धरने में बैठे हैं और आज उन्होंने सार्वजनिक पूजन का आयोजन कर शिवलिंग का निर्माण किया और रूद्राभिषेक सहित पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ तक अनुकंपा नियुक्ति की अपनी मांग पहुंचायी है। संघ की प्रांताध्यक्ष माधुरी मृगे और सहसचिव गीता साहू ने बताया कि सोमवार को बूढ़ातालाब से मिट्टी लाकर 108 शिवलिंग बनाकर हवन पूजन कर यह प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बाबा भोलेनाथ से सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने और जल्द से जल्द अनुकंपा नियुक्ति दिलाने की कामना की गई है।