क्रूरता पूर्वक 8 पशुओं को लिटिया सिमरिया से बालाघाट ले जाते हुए बोरी पुलिस ने पकड़ा 6 आरोपी गिरफ्तार भेजे गए जेल


क्रूरता पूर्वक 8 पशुओं को लिटिया सिमरिया से बालाघाट ले जाते हुए बोरी पुलिस ने पकड़ा 6 आरोपी गिरफ्तार भेजे गए जेल

दुर्ग 10 अगस्त । चौकी लिटिया सेमरिया के ग्राम चीचा- डोड़की मार्ग से पिकअप वाहन में 8 पशुओं को क्रूरता पूर्वक बालाघाट ले जा रहे थे आरोपियों को बोरी पुलिस द्वारा पकड़ा गया सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आज जेल भेज दिया गया।

अवैध रूप से 8 नग कृषक पशुओं को पिकअप क्र.MP51G1061 में क्रूरतापूर्वक भरकर बिना चारा पानी के कत्लखाना ले जा रहे आरोपियों को पकड़ा गया आरोपी समलु मरकाम, साहब सिंह,सउनु पंचेश्वर, पुसू सिंह ,मंगलू सिंह  व संतोष मरकाम सभी निवासी  सुदीनटोला  थानां बिरसा  जिला बालाघाट  मप्र द्वारा ले जाते  पकड़े जाने पर   चौकी लिटिया सेमरिया में  अप. क्र. 148/21 धारा  छ.ग.  कृषक पशु परि.  अधि. 2(च )4,6,10,11, पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा , 11 पशु परिवहन अधिनियम 1978  47(A,B,C) 48, 49, 50, 52,54(1,2,3)mv act 66/192  में आरोपीगणो को  गिरफ्तार कर आज  न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।