सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 16 जनवरी। भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी 20 मुकाबला भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया है। पहला टी 20 मुकाबला भी भारत ने ही अपने नाम किया था। इस तरह से तीन मैचों की टी 20 सीरीज में भारत ने 2 मैच जीत लिए और सीरीज पर 2-0 से बढ़त के साथ कब्जा भी जमा लिया है। दूसरे टी 20 मुकाबले में शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ अंदाज में छक्के चौके जड़े। शिवम दुबे के तूफान में अफगानिस्तान की टीम पूरी तरह से ध्वस्त दिखी।
आपको बता दें कि शिवम की ताबड़तोड़ बैटिंग देख मैच खत्म होने के बाद से अफगानिस्तान के अजमतुल्ल्लाह ओमरजई ने शिवम दुबे का बल्ला भी चेक किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ 32 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली है। इस दौरान दुबे ने 5 चौके और 4 चौके भी लगाए हैं। खिलाड़ी अंतिम समय तक मैदान पर जमे रहे और टीम इंडिया को अंजाम तक पहुंचाया। अपनी पारी में दुबे ने हैट्रिक सिक्स भी लगाया। इससे भारत के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली दोनों हैरान थे। दुबे की सिक्स पर दोनों दिग्गजों का रिएक्शन भी काफी वायरल हो रहा है। शिवम दुबे के दिए सदमे से अफगानिस्तान टीम उबर ही नहीं पाई और एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इस कड़ी में जब शिवम दुबे भारत को मैच जीताकर वापस पवेलियन की ओर लौट रहे थे, इस दौरान अफगानिस्तान के खिलाड़ी बल्लेबाज की बैट की जांच करने लगे। मैच के बाद अफगानिस्तान के दो बल्लेबाज शिवम दुबे के पास आए और बल्लेबाज का बैट अपने हाथ में लेकर देखने लगे। दुबे की पारी ने सभी को हैरान कर दिया, इसी कारण से अफगानिस्तान के खिलाड़ी दुबे हंसी-हंसी में दुबे का बैट चेक कर रहे थे कि इस बैट में ऐसा क्या है, जिससे इतने लंबे-लंबे छक्के निकलते हैं?
गौरतलब हो कि शिवम दुबे ने पहले मैच में भी 40 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली थी। अब उन्होंने दूसरे मुकाबले में भी 63 रनों की तूफानी पारी खेली है।