सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 21 फरवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के यहां ईडी के छापे पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि राजेश मूणत छत्तीसगढ़ आए थे, तो पुराना प्रिंटिंग प्रेस और पुरानी मोटरसाइकिल थी और आज इतना पैसा कहाँ से आया? उन्होंने पूछा कि राजेश मूणत के यहां छापे क्यों नहीं मारते? रमन सिंह और राजेश मूणत जैसे लोग ईडी के प्रवक्ता बनकर घूम रहे हैं।
राजेश मूणत छत्तीसगढ़ आए तो पुरानी मोटर साइकिल थी, और आज ….? 🛑 कहां से आया करोड़ों रूपया…..‼️CM सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा देखें विडियो….!