🛑 IPL 2025 में SRH की तरफ से दिखाएंगे जलवा!
सीजी न्यूज ऑनलाइन 21 मार्च। IPL 2025: रांची के डीपीएस स्कूल के पास सैटेलाइट ग्राउंड में ईशान किशन ने क्रिकेट की ट्रेनिंग ली थी. कोच अरुण के अनुसार, ईशान ने यहीं से घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट का सफर तय किया.
झारखंड की राजधानी रांची के डीपीएस स्कूल के समीप सैटेलाइट ग्राउंड में ईशान किशन प्रेक्टिस किया करते थे. वह सातवीं क्लास में थे जब रांची क्रिकेट सीखने के लिए आए थे. उनके कोच अरुण ने बताया कि पहले हमारा क्रिकेट कोचिंग इसी ग्राउंड में चलता था और यहीं पर ईशान किशन ने करीब 5 साल तक ट्रेनिंग ली है.
आज भी लोग यहां से पार होते हैं, तो इस ग्राउंड को जरूर देखते हैं. इस ग्राउंड में आज छोटे बच्चों व युवा क्रिकेट सीखने के लिए आते हैं. क्रिकेट की एबीसीडी यही से सीखते हैं. दरअसल, यहां पर अरुणोदय क्रिकेट अकादमी का संचालन होता है, जिसके तहत बच्चे यहां प्रैक्टिस करते हैं. बच्चे ऐसे शॉर्ट मारते हैं कि लोग अपनी गाड़ी रोककर थोड़ी देर के लिए मैच देखने लगते हैं.
यहीं से इशान किशन की गाड़ी चल पड़ी
कोच अरुण बताते हैं कि ईशान ने इसी ग्राउंड में खूब चौके छक्के जड़े हैं. यहीं से उनका घरेलू से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर तय हुआ है. आज भी वह रांची आते हैं तो यहां जरूर आते हैं. यहां पांच सालों तक क्रिकेट की एबीसीडी सीखी है. जब आए थे तो उन्हें कुछ नहीं आता था. बल्ला पकड़ने भी नहीं आता था. यहीं पर उन्होंने बल्ला पकड़ने से लेकर जिला लेवल तक का सफर तय किया है.
हालांकि, वह खेल के प्रति बहुत ही ईमानदार थे, जो भी बताया जाता था या समझाया जाता था, बड़ी बारीकी से समझते थे. एकदम समय पर आना व समय पर जाना डिसिप्लिन एक जुनून था. वो हमेशा कहते थे, ‘मेरे को इंटरनेशनल टीम में जाना है.’ यह विजन ये गुण उनका क्लियर था, इसको उन्होंने डग्मगाने नहीं दिया.
आज होता है फक्र
कोच अरुण बताते हैं, ‘आज जब ईशान किशन को देखता हूं तो बहुत ही फक्र होता है. हालांकि, वह अभी तो इंटरनेशनल टीम से थोड़ा दूर हैं, लेकिन घरेलू टीम में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा आईपीएल में वो अच्छी खासी रकम में बिके हैं. अगर यहां पर अपना जलवा दिखाते हैं तो इंटरनेशनल टीम में भी अपनी जगह बना सकते हैं. तो उनके लिए फिलहाल अच्छा ही समय चल रहा है और हमें उम्मीद है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर से छक्के चौके जड़ते नजर आएंगे.’