पेट्रोल पंप में नोजल स्टैंपिंग का कार्य के एवज् में रिश्वत लेते नापतौल निरीक्षक गिरफ्तार

पेट्रोल पंप में नोजल स्टैंपिंग का कार्य के एवज् में रिश्वत लेते नापतौल निरीक्षक गिरफ्तार


🛑 सहायक उप निरीक्षक आरोपी से घूस लेते पकड़ाया

सीजी न्यूज ऑनलाइन 24 फरवरी। पेट्रोल पंप में नोजल स्टैंपिंग का कार्य करने के लिए रिश्वत लेते हुए नापतौल निरीक्षक को ₹8000 की रिश्वत लेते हुए एसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया । एक अन्य मामले में पुलिस एएसआई को अपराध कमजोर करने के नाम पर आरोपी से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

एंटी करप्शन ब्यूरो सूत्रों के मुताबिक तहसील घरघोड़ा जिला रायगढ़ के एक पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि पेट्रोल पंप में नोजल स्टैंपिंग का कार्य करने के एवज में रायगढ़ में पदस्थ नापतौल निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा के द्वारा 20,000 रु. रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपिया द्वारा 18,000 रू. में सहमति बनी, जिसमें से 10,000 रू. उसी समय ले लिया गया। आज ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से आरोपी ओलिभा किस्पोट्टा, निरीक्षक को बची हुई राशि 8,000 रू. रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया।
प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

जिला मुर्गेली में सहायक उप निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

प्रार्थी देवेंद्र बर्मन, ग्राम सूरजपुरा, जिला मुंगेली द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसके विरुद्ध थाना लालपुर जिला मुंगेली में अपराध दर्ज है। उक्त मामले में बड़ी धारा जुड़ने से बचाने के लिए थाने के सहायक उप निरीक्षक राजाराम साहू द्वारा 15,000 रु. रिश्वत की मांग की जा रही है। एसीबी द्वारा शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा 15,000 रू. में सहमति बनी, जिसमें से 5,000 रू. उसी समय ले लिया गया। आज ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से राजाराम साहू, सहायक उप निरीक्षक एवं उनके सहयोगी मेडिकल स्टोर संचालक प्रेमसागर जांगड़े (निजी व्यक्ति) को बची हुई राशि 10,000 रू. रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।