🔴 एक हजार जुर्माना, सर्विस बुक में होगी एंट्री
सीजी न्यूज ऑनलाइन, 29 जुलाई। राजधानी रायपुर जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिए दुपहिया वाहन चलाते समय साथी पीछे बैठने पर हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। एसएसपी लाल उमेद सिंह ने आज एक आदेश जारी कर कहा कि नहीं पहनने वाले पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक हजार रुपए जुर्माना किया जाएगा। साथ ही सर्विस बुक में सजा की प्रविष्टि भी दर्ज किया जाएगा।
