तिरंगा सिर्फ फहराना नहीं, सम्मान भी देना है: धीरज चौहान

तिरंगा सिर्फ फहराना नहीं, सम्मान भी देना है: धीरज चौहान



भिलाईनगर, 22 अगस्त | एमिया फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य एवं एंटी टेररिस्ट फ्रंट के उत्तर प्रदेश के सचिव धीरज चौहान ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 15 अगस्त को फहराए गए तिरंगे को उतारा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन देशभक्ति के प्रतीक के रूप में जिन लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया था उसकी दुर्दशा देख मन द्रवित हो गया। देश की आजादी के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया अपना बलिदान दिया उनके सम्मान में फहराए तिरंगे कि यह स्थिति अच्छी नहीं लगी ज्यादातर राष्ट्रीय ध्वज कट फट गए थे कइयों में चीटियां चल रही थी , झंडे मैले कुचले हो गए हैं ,उन्होंने झंडा फहराने वाले से आग्रह किया कि जब भी वे राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें तो बराबर उसे समय रहते उतार लें ताकि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान ना हो सके। उनका कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज को उतारने का दायित्व प्रशासन या किसी और का नहीं है बल्कि हर देशवासियों की जवाबदारी है कि राष्ट्रीय ध्वज किसी भी स्थिति में कटे-फटे नहीं, ध्वज का अपमान किसी भी स्थिति में ना हो, अभी भी कई स्थानों पर या घरों में राष्ट्रीय ध्वज यदि फहरा रहे हो तो उन्हें सम्मान पूर्वक उतार कर सुरक्षित रख ले।