दुर्ग 2 सितंबर । परंपरा और संस्कृति का प्रतीक पोला महोत्सव आज पूरे देश भर के साथ छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग के मड़ियापार में पिछले 6 दशक से लगातार पोला महोत्सव पर बैल दौड़ का आयोजन किया जाता है। जिसमें आसपास के ग्रामीण इलाकों से किसान पहुंचते हैं। और बैल दौड़ में अपने-अपने बैलों के साथ हिस्सा लेते है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष किरण देव सहित जिले के सभी विधायक भी पोला महोत्सव में शामिल हुए।
जिसमें सभी ने मडियापार के इस आयोजन में शिरकत करते हुए पोला और छत्तीसगढ़ के तमाम स्थानीय पर्वों की महत्वता और विशेषता बताई। सीएम विष्णु देव साय ने कहा की मडिया पार में पिछले कई सालों से बैल दौड़ का महोत्सव होता है। इस बार पहली बार पहुंचा हूं देख कर अच्छा लगा । पहले हम लोग बैल दौड़ को फिल्मों में एवं टीवी में ही देखते थे। लेकिन आज प्रत्यक्ष देखने का अवसर मिला है और इस भव्य आयोजन के लिए ग्राम वासियों को बधाई देता हूं आयोजन के लिए सरकार भी सहयोग करेगी तो वही बिलासपुर में टीकाकरण के बाद बच्चे की हुई मौत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई होगी। वही कोंग्रेस द्वारा उठाए गए सवाल मुख्यमंत्री फेलियर है के जवाब में कहा कि भाजपा सरकार के लगातार 15 वर्षों शासन के बाद बड़ी उम्मीद के साथ 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी और 5 साल के बाद ऐसी दुर्गति हुई कि जनता ने उन्हें उखाड़ कर ही फेंक दिया और ऐसे लोग हमें प्रमाण पत्र देने का कोई हक नहीं है। ऐसे में कांग्रेस हमें प्रमाण पत्र ना ही दे तो अच्छा है।