टाउनशिप में टारफेल्टिंग होने के बाद भी आवासो में पानी का रिसाव जारी

टाउनशिप में टारफेल्टिंग होने के बाद भी आवासो में पानी का रिसाव जारी


🛑 Baks ने संबंधित प्रभारी के समक्ष टारफेल्टिंग की गुणवत्ता का उठाया मुद्दा

भिलाई नगर 12 जुलाई। युआरएम विभाग के कर्मचारी रामनाथ मेश्राम के मरौदा सेक्टर के आवास संख्या 13 डी ई पॉकेट में जुन माह में किए गए खराब टारफेल्टिंग का मुद्दा को संबंधित प्रभारी के समक्ष उठाया है । पिड़ित कर्मचारी के आवास में टारफेल्टिंग होने के बावजुद भारी सीपेज की समस्या आ गया है । जिसके कारण पिड़ित कर्मचारी ने यूनियन से सम्पर्क किया । यूनियन महासचिव अभिषेक सिंह ने प्रभारी कमरुद्दीन से मिलकर मामले को उठाया तो उन्होने जाँच कर समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया है ।
गौरतलब है कि बरसात के बाद पुरा टाउनशीप के आवासो की हालत खस्ता हो गई है । जिसके कारण आवासो में सीपेज की समस्या काफी बढ़ गई है । वर्षो से टेम्पोररी अनुरक्षण के कारण समस्या और विकराल भी हो गई है ।

हमारी यूनीयन कर्मचारियों के प्रत्येक छोटे बड़े समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है । कर्मचारी लिखित मे शिकायत हमारी यूनियन के पास जमा करे ताकि सिस्टम को पेपर पर घेरा जा सके ।


अभिषेक सिंह, महासचिव , बीएकेएस भिलाई