महमरा एनीकट के ऊपर 10 फीट बह रहा पानी, शिवनाथ नदी में बाढ़ का खतरा, निचली बस्ती एवं डूबान क्षेत्र हाई अलर्ट पर

महमरा एनीकट के ऊपर 10 फीट बह रहा पानी, शिवनाथ नदी में बाढ़ का खतरा, निचली बस्ती एवं डूबान क्षेत्र हाई अलर्ट पर


दुर्ग 23 जुलाई । पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश के कारण शिवनाथ नदी, तांदुला नदी, खरखरा नदी व शिवनाथ के अन्य सहायक नालो में जल स्तर बढ़ा रहा है जिससे आज शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट के ऊपर 10 फीट पानी बह रहा है। लगातार पानी की आवक कैचमेंट एरिया से बने रहने के कारण शिवनाथ नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मोगरा जलाशय से फिलहाल 5000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। शिवनाथ नदी के किनारे बसे एक दर्जन गांव, निचली बस्तियों एवं डूबान क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

कार्यपालन अभियंता तंदूला जल संसाधन विभाग सुरेश पांडे ने बताया कि पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी के जल स्तर में लगतार बढ़ोत्तरी हो रही है। कल महमरा एनीकट से 8 फीट ऊपर पानी बह रहा था जो बढ़कर अब 10 फीट ऊपर से पानी बह रहा है। शिवनाथ नदी तट के सभी गाँव के लोग सर्तक रहे मोंगरा बैराज से पिछले दिनों 40,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। आज 5,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है लगातार बारिश होने से आगे मोंगरा बैराज से ज्यादा पानी छोड़ा जा सकता है।

एसडीआरएफ की तैनाती

एसडीआरएफ दुर्ग प्रभारी एवं सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिवनाथ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण किनारे बसे गांव कुछ चेतावनी दी गई है की नदी किनारे आने से बच्चे इसके अलावा दुकान क्षेत्र एवं निचली बस्तियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। नदी किनारे पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसडीआरएफ टीम तैनात की गई है ताकि नदी के समीप जाने से रोक लोगों को रोका जा सके।

जलाशयों में जल भराव की स्थिति

तांदुला जलाशय में 40%, खरखरा जलाशय 43%, खपरी जलाशय में 42% व गोंदली जलाशय में 22% जल भराव हो चुका है। जिले में ऐसी वर्षा की स्थिति बना रहा तो जलाशय के भराव में और बढ़ोत्तरी होगी।