सीजी न्यूज आनलाईन, 26 जुलाई। विडियो में पुलिस से ऐसी छीना-झपटी और नूराकुश्ती करते जो शख्स दिखाई दे रहें हैं, वे हैं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर। आपको बता दें कि आज महापौर के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
रायपुर महापौर पर अपराध कायमी विगत 24 जुलाई को हुए आंदोलन के दौरान पुलिस से गाली गलौज और मारपीट करने के आरोप के तहत की गई है। केवल एजाज ढेबर ही नहीं बल्कि आशीष द्विवेदी समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि आरोपी बनाए गए कांग्रेस के इन नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने बगैर अनुमति विधानसभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया और पुलिस से गाली-गलौच और मारपीट की है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कांग्रेस के इन कार्यकर्ताओं ने शासन की अनुमति के बगैर विधान सभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया और आंदोलन के दौरान लाउड स्पीकर के माध्यम से शांति व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ को गैर कानूनी करार देने के बावजूद, ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस बल के साथ बदसलूकी की है। इन पर सरकारी काम में बाधा डालने पर थाना सिविल लाइन में धारा 191(2), 296 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

गौरतलब हो कि “कांग्रेस की चाल, चेहरा और चरित्र” कैप्शन के साथ एक विडियो भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है जिसमें एजाज ढेबर को उनके सहयोगी उठाकर आगे ले आते नजर आ रहे हैं। इस पर एक पुलिसकर्मी उनको हाथों से रोकता है। इसके बाद ढेबर उस पुलिसकर्मी का हाथ पीछे धकेलते हुए उसे गुस्से में कुछ कहते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पुलिस कर्मी और ढेबर में झूमाझटकी भी होती है। एजाज ढेबर का एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें महापौर ढेबर की एक अन्य पुलिसकर्मी सै जमकर झड़प हो रही है।
इस संबंध में विधानसभा सत्र के बाद भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि यह बड़े ही दुःख की बात है कि रायपुर शहर के महापौर एजाज ढेबर पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की कर रहे थे। उसके बाद भी फोटो में दिखने, नाम चढ़ाने के लिए कहीं हाथ में चोट आने तो कहीं पेट दर्द की नौटंकी करते दिखे। जनता से निर्वाचित नेता कानून व्यवस्था को ऐसी नौटंकी करने के लिए अगर अपने हाथ में लेंगे तो जनता के बीच क्या संदेश जाएगा?