भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव प्रवक्ता आरपी सिंह को वारंट

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव प्रवक्ता आरपी सिंह को वारंट


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 26 जुलाई। पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार में हुए कोल लेवी वसूली और मनी लांड्रिंग मामले की जांच का दायरा अब बढ़ता जा रहा है। इस मामले में अब कोर्ट ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव व आर पी सिंह के खिलाफ 500- 500 का जमानती वारंट जारी किया है।

पूर्व में इनके यहां ईडी ने छापे मारकर पूछताछ के साथ इनकी कुछ संपत्ति अटैच कर रखा है। साथ ही रजनीकांत तिवारी, मनीष उपाध्याय, पीयूष साहू, नारायण साहू समेत अन्य को नोटिस जारी किया है। ईडी के विशेष कोर्ट ने इन सभी को 24 अगस्त को पेश होने कहा है। उसी दिन पूर्व सीएम भूपेश बघेल की निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया, निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर बिश्नोई की भी पेशी होनी है। बीते दिन हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने इन सभी की न्यायिक हिरासत 24 अगस्त तक बढ़ा दी थी।