मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी, कान्फ्लुएन्स कॉलेज में स्वीप अभियान के तहत मतदान के लिए बनाई मानव श्रृंखला

मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी, कान्फ्लुएन्स कॉलेज में स्वीप अभियान के तहत मतदान के लिए बनाई मानव श्रृंखला


मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी, कान्फ्लुएन्स कॉलेज में स्वीप अभियान के तहत मतदान के लिए बनाई मानव श्रृंखला

राजनांदगांव 20 नवंबर । राष्ट्रीय सेवा योजना कान्फ्लुएन्स कॉलेज द्वारा भारतीय निर्वाचन आयोग के स्वीप अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ.रचना पांडे के निर्देशन एवं प्रो.विजय मानिकपुरी (कार्यक्रम अधिकारी एन.एस.एस.) के मार्गदर्शन में प्रतियोगिताएं हुई l


आयोजन प्रभारी प्रो.विजय मानिकपुरी ने बताया कि मतदान के प्रति जागरूक होना चाहिए । सदैव अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए, अपने मतदान के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें । इसलिए विद्यार्थियों के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें 17 विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए उसी प्रकार इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में 46 विद्यार्थियों ने भाग लिया l जिसमें भाषण में प्रथम टोमन लाल पसीने (बी.एड.प्रथम सेमेस्टर) रहे l इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में मनीष सिंहा (बी.एड.तृतीय सेमेस्टर) ने प्राप्त किया l दोनों छात्र जिले स्तर की प्रतियोगिता हेतु 18 नवंबर दिग्विजय महाविद्यालय में सम्मिलित हुए l

डॉ.रचना पांडे (प्राचार्य, कान्फ्लुएन्स) ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से कॉलेज में इस प्रकार के प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है, जिसमें से छात्र अपने परिवार एवं आसपास क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों को वोटर बनने हेतु तथा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए, लोकतंत्र का महत्व समझा सके l प्रतियोगिता आयोजन के निर्णायक श्रीमती प्रीति इंदौरकर (विभागअध्यक्ष,शिक्षा), श्रीमती मंजूलता साहू (आइक्यूएसी प्रभारी) एवं राधे लाल देवांगन रहे,संयुक्त रूप से निर्णय ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि मतदान मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो l

महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ.मनीष जैन ने दोनों विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोगों को भी मतदाता बनने के लिए प्रेरित करना होगा और सभी वोटरों का पंजीयन सुनिश्चित करने हेतु प्रयास अभी करें l महाविद्यालय में मतदान जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला विद्यार्थियों द्वारा बनाकर मतदान हेतु प्रेरित किया गया l प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बी.एड. के सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।