बिटकॉइन बम” के धमाके के बीच महाराष्ट्र में मतदान जारी, वोटिंग के बीच गूंजा बिटकॉइन कांड, तावड़े की गुहार, कहा – “राहुल बाबा मेरे 5 करोड़ लौटा दो” संदिग्ध गाड़ी में मिले लैपटॉप व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की जांच जारी

बिटकॉइन बम” के धमाके के बीच महाराष्ट्र में मतदान जारी, वोटिंग के बीच गूंजा बिटकॉइन कांड, तावड़े की गुहार, कहा – “राहुल बाबा मेरे 5 करोड़ लौटा दो” संदिग्ध गाड़ी में मिले लैपटॉप व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की जांच जारी


सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 20 नवंबर। महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। मतदान के दौरान एक बार फिर भाजपा ने बिटकॉइन स्कैम में सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले का नाम लिया है। भाजपा का आरोप है कि दोनों नेताओं ने चुनाव और मतदान को प्रभावित करने के लिए विदेशी धन का इस्तेमाल किया। उधर दूसरी तरफ वोट के लिए कैश बांटने के मामले में भाजपा नेता विनोद तावड़े ने राहुल गांधी से 5 करोड़ की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल ने आरोप लगाए कि विनोद तावड़े वोट के लिए होटल में बैठ करोड़ों रूपये बांट रहे हैं। इलेक्शन कमीशन को रिपोर्ट बाद जांच में कोई रूपया नहीं मिला है इसलिए अब मुझ पर 5 करोड़ लेकर होटल जाने का आरोप लगा बयानबाजी कर रहे राहुल गांधी तथाकथित मेरा 5 करोड़ वापस करें।

एक तरफ महाराष्ट्र में NCP लीडर अजित पवार ने आरोप लगाया है कि बिटकॉइन स्कैम को लेकर जो ऑडियो क्लिप सामने आया है उसमें सुप्रिया सुले की आवाज है। हालांकि, सुप्रिया और शरद पवार दोनों ने आरोपों को खारिज किया है। उधर दूसरी तरफ कैश कांड पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि यह एक साजिश है। राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं तो वे पहले मेरे पास 5 करोड़ मिलने का सबूत दें, इलेक्शन कमीशन को रूपया नहीं मिला, करोड़ों रूपये केवल कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान में था तो अब वो मेरे तथाकथित 5 करोड़ लौटा दें।