वॉलीबॉल खिलाड़ी से लूट, एक आरोपी गिरफ्तार, लुटेरे से तीन मोबाइल 40 हजार रुपए नकद एवं सायकिल जप्त

वॉलीबॉल खिलाड़ी से लूट, एक आरोपी गिरफ्तार, लुटेरे से तीन मोबाइल 40 हजार रुपए नकद एवं सायकिल जप्त


भिलाई नगर 8 सितंबर । थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत हुई लूट की घटना में अज्ञात आरोपी को पकड़ने में जामुल पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रार्थी संतोष बघेल उम्र 42 साल साकिन कचान्दुर वार्ड 20 क्रेसर पारा 5 सितंबर उसका पुत्र कुणाल बघेल अपनी डोलवेन रेंजर सायकल में बालीवाल खेलने के लिए पंत स्टेडियम भिलाई गया था, भिलाई से वापस आते समय रात्रि करीब 09.30 बजे कुरूद से कंचादूर जाने वाले मार्ग में स्थित नाला के पास एक अज्ञात मोटर सायकल चालक सामने से आया और पीड़ित के पीछे-पीछे आने लगा, नाला मोड़ में 02 लड़के दाहिने तरफ से अचानक निकले और पीड़ित के सामने आकर सायकल को रोक दिये, और सायकल के चक्का को डण्डा से मारते हुए पीड़ित के पास में रखा ओप्पो कंपनी का मोबाईल कीमती करीब 7000/- रू और डोलवेन रेंजर सायकल कीमती करीब 10,000/- रू कुल कीमत लगभग 17,000 रू का सामान पीड़िता से लूट कर फरार हो गये । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। जामुल थाना प्रभारी इंचार्ज उप निरीक्षक सौमित्री भोई, सहा उप निरीक्षक अजय सिंह एवं जामुल पेट्रोलिंग की संयुक्त टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु टीम रवाना किया गया 7 सितंबर को जरिये मुखबीर सूचना उक्त अज्ञात आरोपी के हुलिया से मिलता जुलता एक व्यक्ति मिलने पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम युवराज महिलांगे बताया जो उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। लूटी हुई वाहन को कंचादूर झाड़ी में छुपा दिये व मोबाईल फोन को अपने पास रखना स्वीकार किया तथा लूट किये सायकल को बरामद किया गया । आरोपी का तालाशी लेने पर 03 नग मोबाईल फोन एवं 40 हजार रूपये नगद मिला, जिसे जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया । आरोपी द्वारा जुर्म घटित करना पाये जाने पर आरोपी को 7 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।उपरोक्त कार्यवाही में जामुल थाना के सउनि अजय सिंह, आरक्षक 1732 तीरिथ बंजारे, आर.1747 गंभीर जाट, आर.1359 चेतमान गुरूंग आर. 1702 अरविंद यादव, आर 1314 रत्नेश शुक्ला तथा आर. 1611 सुनील ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही।
आरोपी/पता :-
01.युवराज महिलांगे पिता राज कुमार महिलांगे उम्र 30 साल साकिन शितला तालाब के पास आर्य नगर कोहका थाना सुपेला ।