विष्णु देव साय ने सरकार गठन का किया दावा पेश, डॉ रमन विधानसभा अध्यक्ष, दो डिप्टी सीएम में अरुण साव एवं विजय शर्मा का नाम

<em>विष्णु देव साय ने सरकार गठन का किया दावा पेश, डॉ रमन विधानसभा अध्यक्ष, दो डिप्टी सीएम में अरुण साव एवं विजय शर्मा का नाम</em>


रायपुर, 10 दिसंबर। भाजपा विधायक दल का नेता ने के बाद विष्णुदेव साय ने राजभवन जाकर राज्यपाल हरिचंदन के समक्ष सरकार गठन का दावा पेश किया। विधायक दल ने, साय को नेता चुने जाने का पत्र सौंपा । इसके बाद हरिचंदन, औपचारिक रूप से पत्र भेजकर साय को सरकार गठन के लिए आमंत्रित करेंगे।

राजभवन से निकलने पर वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि राज्यपाल का वह पत्र मिलने के बाद सीएम, शपथ समारोह के लिए तिथि से अवगत कराएंगे।
राजभवन से निकल कर साय, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के साथ राज्य अतिथि गृह पहुना पहुंचे। जिसे वैकल्पिक रूप से सीएम हाउस बनाया गया है । निवृतमान सीएम बघेल के खाली करने के बाद सिविल लाइंस स्थित अधिकृत भवन में प्रवेश करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में 2 डिप्टी सीएम होंगे। इनमें अरुण साव और विजय शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। दोनों ही नेता पहली बार ही विधायक बने हैं। विजय शर्मा जहां पहली बार चुनाव जीतकर निर्वाचित हुए हैं वहीं अरुण साव सांसद रह चुके हैं।