सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 28 नवंबर । विराट कोहली की कप्तानी में भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने वाले गेंदबाज ने 34 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके 34 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने क्रिकेट से रिटायमेंट का ऐलान कर दिया। सिद्धार्थ कौल ने विराट कोहली की कप्तानी में साल 2008 में भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी खेला था और इस साल भारत चैंपियन भी बना था। सिद्धार्थ कौल ने भारत के लिए 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले थे। वनडे में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था जबकि 3 टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए थे।
सिद्धार्थ कौल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
सिद्धार्थ कौल ने भारत के लिए पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 29 जून 2018 को आयरलैंड के खिलाफ खेला था जबकि आखिरी टी20 मैच 27 फरवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं पहला वनडे मैच उन्होंने 12 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जबकि आखिरी वनडे मैच 25 सितंबर 2018 को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। सिद्धार्थ कौल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।
कौल ने लिए कुल 678 विकेट
सिद्धार्थ कौल के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 88 फर्स्ट क्लास मैचों में 297 विकेट लिए थे। एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट रहा था जबकि एक मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 81 रन देकर 8 विकेट रहा था। कौल ने 111 लिस्ट ए मैचों में 199 विकेट चटकाए थे और इसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 39 रन देकर 6 विकेट रहा था जबकि उन्होंने 145 टी20 मैचों में 142 विकेट लिए जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर 5 विकेट रहा। कौल ने इन तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 678 विकेट लिए।
कौल का आईपीएल करियर
कौल ने आईपीएल में भी खेला और कई टीमों की हिस्सा रहे जिसमें हैदराबाद और आरसीबी भी शामिल हैं। आरसीबी के साथ वो 2022 में जुड़े थे और 2023 तक इस टीम के लिए खेले। आरसीबी ने उन्हें 2022 में 75 लाख रुपये में खरीदा था। इससे पहले वो 2018 से 2021 तक हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे और इस टीम ने उन्हें 3.80 करोड़ में खरीदा था। कौल ने आईपीएल में 55 मैचों में 58 विकेट हासिल किए थे।
इस बीच आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 42 रन पर आउट कर दिया जो इस टीम का टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर रहा।