ड्रिंक ड्राइव व रेस ड्राइविंग कर नियमों का उल्लंघन, 250 के खिलाफ हुई कार्यवाही

ड्रिंक ड्राइव व रेस ड्राइविंग कर नियमों का उल्लंघन, 250 के खिलाफ हुई कार्यवाही


भिलाई नगर 28 अगस्त। यातायात पुलिस दुर्ग के द्वारा विशेष जांच अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 250 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस दौरान पुलिस के द्वारा 35000 रुपए का वसूल किया गया। “Sashakt App और Operation Suraksha के तहत व्यापक वाहन जांच, अपराध और उल्लंघनों पर प्रभावी कार्रवाई की गई।

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि 28 अगस्त 2025 को दुर्ग जिले में यातायात पुलिस द्वारा Sashakt App के माध्यम से वाहनों की जांच की गई। इस दौरान विशेषकर ऑटो डीलरों के पास खड़े वाहनों की विस्तृत जाँच की गई। पूर्व में इस ऐप के माध्यम से कई ऐसे वाहन पकड़े गए हैं जो चोरी के थे अथवा आपराधिक गतिविधियों में उपयोग किए गए थे। *इस जांच व्यवस्था से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिल रही है।


Sashakt App की विशेषता यह है कि किसी भी वाहन का नंबर दर्ज करते ही उसके संबंध में उपलब्ध समस्त आपराधिक अभिलेख तुरंत प्रदर्शित हो जाते हैं। यदि वाहन चोरी का है अथवा किसी अपराध में प्रयुक्त हुआ है तो उसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध हो जाती है। *यह अभिनव सॉफ़्टवेयर सिस्टम दुर्ग पुलिस द्वारा विकसित किया गया है।*
*इसी के साथ Operation Suraksha के अंतर्गत जिलेभर में चालानी कार्रवाई भी की गई।* विशेष जांच अभियान नेहरू नगर चौक, मालवीय नगर चौक, पुलगांव चौक, सिरसा गेट चौक, कुम्हारी टोल प्लाज़ा तथा अन्य प्रमुख मार्गों पर संचालित किया गया। *इस दौरान यातायात नियम उल्लंघन पर निम्नानुसार कार्रवाई की गई–*
• ड्रिंक एंड ड्राइव – 28
• रेश ड्राइविंग – 15
• बिना सीट बेल्ट – 26
• नो पार्किंग – 32
• अन्य उल्लंघन – कुल मिलाकर
*कुल 250 चालान किए गए तथा ₹35,000 का जुर्माना वसूला गया।*
________
यातायात पुलिस की अपील
सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें। सुरक्षित एवं अनुशासित ड्राइविंग से दुर्घटनाओं की रोकथाम संभव है। “सावधानी ही सुरक्षा है” – कृपया स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा में सहयोग दें।