भिलाई नगर 04 दिसंबर । ग्राम कुथरेल में शासकीय इंदिरा गांधी वैशाली नगर महाविद्यालय एवं सुराना महाविद्यालय की संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर दुर्ग के कमिश्नर सत्यनारायण राठौर, कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जिसमें कुलपति के हाथों उपस्थित समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक को पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं मैडल वितरित किया गया। इस अवसर पर कुलपति सत्यनारायण राठौर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किए जाने वाले नियमित गतिविधि जैसे एड्स जागरूकता, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की भूमिका की योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की । विद्यार्थियों के अंदर होने वाले उनके कौशल विकास को देखकर बहुत प्रफुल्लित हुए एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ चांदनी मरकाम एवं डॉ उमेश वैद्य को सात दिवसीय विशेष शिविर की सफलता हेतु बधाई दी। वैशाली नगर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलका मेश्राम की अध्यक्षता में होने वाले शिविर में उन्होंने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रत्येक गतिविधि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु ने बधाई दिया । स्वयंसेवकों के अंदर होने वाले व्यक्तित्व विकास पर चर्चा की। वैशाली नगर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की उपलब्धियां को कुलपति के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसमें राष्ट्रीय एकता शिविर, राष्ट्रीय साहसिक शिविर, आरडीसी परेड सांस्कृतिक गतिविधियां, नियमित गतिविधियां प्रत्येक क्षेत्र में वैशाली नगर महाविद्यालय के स्वयंसेवकों की भूमिका रही है।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना दुर्ग के कार्यक्रम समन्वयक जैनेंद्र दीवान ने बताया कि इस वर्ष होने वाले सभी सात दिवसीय शिविर में कुथरेल ग्राम में आयोजित पहले शिविर है। जिसमें दुर्ग कमिश्नर सत्यनारायण राठौर की भौतिक उपस्थिति रही। इस बात से वह बहुत प्रफुल्लित है एवं सुराना कॉलेज एवं वैशाली नगर कॉलेज को बधाई दिया कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर चांदनी मरकाम ने बताया कि इन सात दिनों ग्राम के अनेक स्थानों जैसे तालाब परिसर, सार्वजनिक मूत्रालय गोदान, शहीद स्मारकों की प्रतिमा बाजार स्थल मंदिर परिसर इन सभी स्थानों की स्वच्छता का कार्य किया गया। परियोजना कार्य किया गया प्रात कालीन प्रभात फेरी लगाया गया। संध्या बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किए गए जिसमें स्वयंसेवकों के साथ ही गांव के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बौद्धिक परिचर्या के सत्र में प्रत्येक दिन किसी विशेष मुख्य वक्ता की उपस्थिति रही। एक दिन ग्राम वासियों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 276 ग्रामीण ने लाभ प्राप्त किया। इसी के साथ ही लगभग 100 से अधिक निशुल्क सैनेटरी पैड का निःशुल्क वितरण किया गया। इस प्रकार के अनेक कार्यक्रम इस सात दिवसीय में आयोजित किए गए। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉक्टर दिनेश कुमार सोनी के द्वारा किया गया। समापन समारोह के इस कार्यक्रम में वैशाली नगर महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर एवं सुराना कॉलेज के लगभग सभी प्रोफेसर की उपस्थिति रही। शिविर दलनायक पलक सिंह, दामिनी साहू शिविर दलनायक मनीष, आदित्य चतुर्वेदी के साथ लगभग 100 से अधिक स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।