भिलाई नगर, 23 सितंबर। दुर्ग संभाग अंतर्गत बालोद जिला के ग्राम मुजगहन में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण से नाराज़ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कलेक्टोरेट में प्रदर्शन बाद ऐलान किया है कि अगर प्रशासन जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवा दोषियों पर कार्रवाई नहीं करती तो आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा।
इस चेतावनी के बाद जिला प्रशासन मुद्दे को लेकर गंभीर हो गया है। जानकारी यह भी मिली है कि प्रशासन ने आज ही जिस ग्राम पटेल पर अतिक्रमण का आरोप लगा है, उसे पद से बर्खास्त करने और जमीन मामले पूरी जांच के आदेश दिए हैं।

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत मुजगहन की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा से नाराज़ सैकड़ों ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे दी। ग्रामीणों का कहना है कि मुजगहन के ग्राम पटेल ने अलग-अलग जगह करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है जिसकी समय समय पर शिकायत भी की गयी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम पटेल के खिलाफ तीन-चार माह से लगातार प्रशासन से शिकायत कर अवैध जमीन वापस पंचायत को दिलाने और पटेल को पद से बर्खास्त करने की मांग पर प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की थी। कल भी आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे और ग्राम पटेल को पद से बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि चुनाव में वोटिंग के 10 दिन पहले अवैध जमीन वापस ग्राम पंचायत को नहीं मिलने पर चुनाव बहिष्कार करेंगे।