एनीकट में नहाते ग्रामीण की डूबने से मौत, शिवनाथ नदी में पखवाड़ेभर में दूसरी घटना
राजनांदगांव, 25 सितंबर। शिवनाथ नदी के तट पर बसे धामनसरा के एक ग्रामीण की शनिवार सुबह एनीकट के नीचे नहाने के दौरान पानी में डूबने से मौत का मामला सामने आने के बाद गोताखोरों की मदद से शव की तलाश जारी है।
बताया जाता है कि 36 साल के केदार निषाद की आज सुबह एनीकट में नहाने के दौरान डूबने की खबर के बाद गांव का मजमा लग गया। वहीं सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी शक्ति सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जाता है कि पुलिस को सुबह ग्रामीण युवक केदार निषाद के पानी में डूब जाने की सूचना मिली। रोज की तरह मृतक एनीकट में नहाने के लिए सुबह 8 बजे घर से निकला। एनीकट से बहते पानी के नीचे वह नहाने लगा था कि एकाएक पानी के बड़े भंवर में वह फंस गया। बताया जाता है कि भंवर में फंसने के बाद वह बाहर नहीं निकल पाया। इस बीच ग्रामीणों को युवक के जैसे ही डूबने की खबर लगी एनीकट के किनारे गांव के लोग उसकी तलाश में जुट गए।
बताया जाता है कि गोताखोरों की एक टीम ने एनीकट में तलाश शुरू की। एनीकट के नीचे पत्थर होने की वजह से भी गोताखोर शव को बाहर निकालने में नाकाम रहे। यहां बता दें कि पखवाड़ेभर के भीतर शिवनाथ तट पर पानी में डूबने का यह दूसरा मामला है। कुछ दिन पहले ढोढिया गांव के एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि शव की तलाश के लिए गोताखोर कोशिश में जुटे हुए हंै। पुलिस का कहना है कि मृतक किसानी करता था। नहाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। हालांकि पुलिस शव निकालने के लिए गोताखोरों के साथ मौके पर डटी हुई है।