साइबर ठगी के प्रयास को विफल करने वाले दुर्ग के जागरूक किरना व्यवसाय आईजी के हाथों हुए सम्मानित

साइबर ठगी के प्रयास को विफल करने वाले दुर्ग के जागरूक किरना व्यवसाय आईजी के हाथों हुए सम्मानित


भिलाईनगर 13 नवंबर। दुर्ग रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग ने सायबर को लेकर जागरुकता लाने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है।
जिसमें दुर्ग के निवासी नीरज जैन जो गांधी चौक दुर्ग में किराना दुकान का संचालन करते हैं। साइबर ठगी के एक बड़े प्रयास को अपनी सतर्कता और समझदारी से विफल कर दिया। 8 नवंबर को नीरज जैन को अज्ञात नंबर से फोन आया। जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को डॉ. डी.एन. शर्मा बताकर उनके बेटे के लिए विदेश में पैसे भेजने का बहाना बनाकर 85 हजार रुपए भेजने की मांग की थी। ठग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लेकर नीरज जैन के परिचित ग्राहक डॉ. डी.एन. शर्मा की आवाज हूबहू नकल कर ठगने का प्रयास किया है। ठग ने नीरज को भरोसे में लेने के लिए एक नकली स्क्रीनशॉट भी भेजा। नीरज के खाते में पैसे भेज दिए हैं। जब नीरज ने अपने बैंक खाते की जांच करने पर पाया कि उनके खाते में कोई रकम नहीं मिली। नीरज जैन ने आई जी के द्वारा चलाए जा रहे साइबर प्रहरी अभियान में थानों के द्वारा बनाए गए डिजिटल बीट सिस्टम में जुड़े कर प्रतिदिन प्राप्त होने वाले साइबर जागरूकता पोस्ट के कारण जागरूक होकर उनके द्वारा जल्दबाजी न करते हुए। ठगो के द्वारा दबाव बनाने की कोशिशों को विफल कर दिया। इस दौरान आईजी ने नीरज और डॉ. डी.एन. शर्मा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीसीटीएनएस प्रभारी संकल्प राय मौजूद थे।