सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 24 मार्च। विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ इतने हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार टिकी हुई है। आज के वक्त में जहां फिल्में बमुश्किल सिनेमाघरों में 3 हफ्ते टिक पाती हैं, वहीं ‘छावा’ डेढ़ महीने बाद भी सिनेमाघरों में अपनी जगह पक्की किए हुए है। माना जा रहा है कि ‘सिकंदर’ की रिलीज के बाद इसे थोड़ी चुनौती मिल सकती है। फिलहाल तो यह फिल्म मेकर्स को मालामाल कर रही है और शनिवार की कमाई के बाद यह साल 2025 की अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।
रिलीज के बाद छठवें शनिवार (22 मार्च) को फिल्म ने 3 करोड़ 70 लाख रुपये का बिजनेस किया और इस तरह फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कुमाई 578 करोड़ 65 लाख रुपये हो चुकी है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह आंकड़ा 775 करोड़ 75 लाख रुपये हो चुका है। सिर्फ हिंदी वर्जन से सिनेमाघरों में 14.90% सीटें बुक हो रही हैं और 2477 शोज फिल्म के चल रहे हैं। चेन्नई में जहां सिर्फ 5 शोज चल रहे हैं वहीं ऑक्यूपेंसी लेवल 75% है। हैदराबाद में फिल्म के 54 शोज चल रहे हैं और ऑक्यूपेंसी लेवल 32 प्रतिशत है।
‘छावा’ को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के लिए अब सिर्फ 2 ही फिल्मों को बीट करना बाकी रह गया है। छावा के ऊपर अब सिर्फ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री-2’ (कमाई- 627 करोड़) और ‘जवान’ (कमाई- 643 करोड़) ही बची है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘छावा’ को अभी बहुत लंबा सफर तय करना है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई के मालमे में अभी छावा के ऊपर पीके, सीक्रेट सुपरस्टार, पठान, जवान और दंगल जैसे नाम काबिज हैं।


