भिलाई नगर, 26 सितंबर। बीएसपी टाउनशिप में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम के चलते दिन भर भारी भीड़ देखी जा रही है और इस बीच वाहन चोर गिरोह भी क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हो गया है नतीजतन वाहन चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। कल ही बाईक खड़ी कर गणेश पंडाल दर्शन को गए एक युवक और जुबली पार्क में बर्थडे पार्टी कर बाहर आए युवक की मोटर सायकल दिनदहाड़े चोरी कर ली गयी है। भिलाई भट्टी और कोतवाली थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा चौक नेवई निवासी देवेन्द्र कुमार साहू अपने दोस्त सोनू साह के साथ मोटर साईकल क्रमांक सीजी 07 एएक्स 4582 से सेक्टर 1 छत्तीसगढ मीरर्स गणेश पंडाल घुमने आया था। वह रात्रि करीब पौने 10 बजे वाहन को रोड के किनारे रख कर अंदर दर्शन करने गया और दर्शन कर वापस रात्रि 11 बजे लौटने पर मोटर साईकल होण्डा ड्रीम यूगा रंग काला वहां नहीं थी। आसपास पतासाजी बाद युवक ने भट्टी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
वाहन चोरी की ही एक अन्य घटना में कैलाश नगर जामुल निवासी विजय सिले दोपहर करीबन 3 बजे अपनी वाहन हीरो पैशन प्रो क्रमांक सीजी 07 बीजी 7793 सेक्टर-6 जुबली पार्क में अपने दोस्त का बर्थडे मनाने के लिये आया हुआ था। अपनी वाहन को जुबली पार्क के गेट के सामने खड़ी कर वह पार्क के अंदर गया और 15 मिनट बाद घर जाने के लिये वापस निकला तो वाहन गायब था। भिलाई नगर थाना में युवक द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी है।