भिलाई नगर 18 सितंबर । वैशाली नगर पुलिस द्वारा आज जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों का सिर मुंडवा कर जुलूस निकाला गया। इस दौरान दोनों बदमाशों से अपराध करना पाप है पुलिस हमारा बाप है का नारा भी लगवाया गया। इन बदमाशों को गणेश पंडाल में शराब पीने से मना करने पर एक युवक पर कटर से जानलेवा हमला कर दिया था।
घटना 15 सितंबर की रात की है। राम नगर में भगवा मंदिर परदेशी चौक के गणेश पंडाल के पास युसूफ खान और संजु यादव शराब पी रहे थे। मोहल्ले के युवक हर्ष ताम्रकार ने गणेश पंडाल के पास शराब पीने से मना किया। इस पर नाराजगी जताते हुए यूसुफ और संजु देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए।बताया जा रहा है कि थोड़ी देर बाद युसूफ और संजु अपने कुछ बदमाश साथियों के साथ फिर पहुंचे और गणेश पूजा पंडाल के पास खड़े हर्ष ताम्रकार से झगड़ा करने लगे। हर्ष ने जब यूसुफ और संजू को कहा कि वह लोग मोहल्ले के ही हैं। गाली गलौज करोगे तो ठीक नहीं होगा। इस पर संजू उसे पीटने लगा। वहीं यूसुफ ने अपनी जेब से ब्लेडनुमा कटर निकाला और हर्ष पर वार कर दिया। इस घटना में हर्ष के चेहरे, सीने, हाथ और पेट के पास चोंट आई है।

टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने पर आरोपियों की पहचान हुई। आरोपियों का लोकेशन जगदलपुर में मिलने पर पुलिस टीम भेजकर दबोच लिया गया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351 (2), 118(1), 118(2), 109, 3(5) बीएनएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।