मोटरसाइकिल लूट के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर दबोचा वैशाली नगर पुलिस ने

मोटरसाइकिल लूट के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर दबोचा वैशाली नगर पुलिस ने


भिलाईनगर, 14 सितंबर। थाना वैशाली नगर पुलिस को मोटर सायकल छीनकर भागने वालो को पकड़ने में सफलता मिली। 24 घंटे के भीतर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छीने गये मोटर सायकल को जप्त किया गया। थाना भिलाई नगर एवं चौकी जेवरा सिरसा में आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रयास एवं लूट के मामले में कार्यवाही की गई। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए।

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तवर ने बताया कि प्रार्थी सुनील यादव पिता भोला यादव उम्र 28 वर्ष साकिन रामनगर शासकीय स्कूल के पीछे थाना वैशाली नगर ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 अगस्त 2025 के 11.55 बजे प्रार्थी अपने माँ के घर अर्जुन नगर से खाना खाकर अपने डेस्टीन प्राईम गाड़ी क्रमांक सीजी-07 सी.टी 2584 से अपने घर रामनगर जा रहा था। रामनगर शुलभ के पास पहुॅचा था और अपनी गाड़ी को रोककर खड़ा था कि वहॉ प्रेम सिंह व मोहम्मद आलम बैठे थे।

जो प्रार्थी के पास आकर प्रार्थी के गाड़ी को छीनने लगे तब प्रार्थी द्वारा मना करने पर मॉ बहन की गंदी गंदी गाली देकर जबरदस्ती प्रार्थी की डेस्टीन प्राईम गाड़ी किमती 30,000/- रुपए को छीनकर भाग गये की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमाँक 309/2025 धारा 304(2), 296, 351(3) 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में आरोपी की पता तलाश हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपीगणो की पता तलाश की जा रही थी कि आरोपी प्रेम सिंह अपने सकुनत पर मिलने से थाना लाकर पुछताछ की गई।

दिनांक घटना समय को अपने साथ मोहम्मद आलम के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार करना तथा प्रार्थी से छीने हुये गाड़ी को आरोपी मोहम्मद आलम के पास रखना बताये। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी प्रेम सिंह उम्र 19 वर्ष साकिन अर्जुन नगर कैम्प-1 दक्षु बाड़ी थाना वैशाली नगर को 13 सितंबर को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

प्रकरण के अन्य आरोपी मोहम्मद आलम का पता तलाश के दौरान पता चला कि मोहम्मद आलम थाना भिलाई नगर के अपराध क्रमाँक 476/2025 धारा 109, 3(5) बीएनएस के अलावा थाना पुलगांव चौकी जेवरा सिरसा के अपराध क्रमाँक 356/2025 धारा 309(6), 311 बीएनएस में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। तथा प्रार्थी सुनील यादव से छिने गये वाहन क्रमाँक -सीजी-07 सी.टी 2584 को थाना पुलगांव के अपराध क्रमांक 356/2025 धारा 309(6), 311 बीएनएस के अपराध में आरोपी मोहम्मद आलम के पेश करने पर जप्त किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भुमिका रही है।