बाइक में लादकर गांजा की तस्करी कर रहे आरोपी को उतई पुलिस ने धर दबोचा, करीब 11 किलोग्राम गांजा जप्त

बाइक में लादकर गांजा की तस्करी कर रहे आरोपी को उतई पुलिस ने धर दबोचा, करीब 11 किलोग्राम गांजा जप्त


भिलाई नगर 28 सितंबर । उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल से परिवहन कर गांजा तस्करी कर रहे आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के पास से करीबन 10 किलो 874 ग्राम गांजा पकड़ा गया।

एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौड़ ने बताया कि आज जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम हथखोज पारा उतई निवासी बनवाली राम अग्रवाल अपनी मोटर सायकल में गांजा रखकर दुर्ग से अपने घर हथखोज पारा उतई की ओर आ रहा है, डुमरडीह चौक बस स्टैण्ड मुख्य मार्ग पर घेराबंदी रेड कार्यवाही कर आरोपी बनवाली राम अग्रवाल पिता लाला राम अग्रवाल उम्र 45 वर्ष सा0 हथखोज पारा उतई थाना उतई को मोटर सायकल से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए पकडा गया वाहन पैशन प्रो क्र0 CG 07 BG 1032 की पीछे सीट में कैरियर से बंधा एक सफेद रंग के बोरी के अंदर 02 बंद पैकेट जिसका कुल वजन 10 किलो 874 ग्राम बरामद कर,आरोपी का कृत्य धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।