भिलाई नगर, 10 मई। पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा सत्र जून–जुलाई 2022 की एम ए (शिक्षा) अंतिम की प्रवीण्य सूची अधिसूचित कर दी गई है। प्रविण्य सूची में कुल 10 स्थानों में से आठ स्थान दुर्ग क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रीय अध्ययन केंद्रों मैं अध्यनरत शिक्षार्थियों ने अर्जित किए हैं।
आपको बता दें कि शासकीय तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की सुश्री उषा चंद्रवंशी, दानेश्वरी सिंह व अंजली चौधरी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया है। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा के अरविंद कुमार मानिकपुरी व योगेश्वर देवांगन ने क्रमश: चतुर्थ व पंचम स्थान अर्जित किया है। क्षेत्रीय केंद्र दुर्ग स्थित अध्ययन केंद्र के नरेश चंद्र देशमुख ने षष्टम, शासकीय महाविद्यालय छुईखदान के विजय कुमार ने सप्तम और शासकीय महाविद्यालय की जानकी साहू में अष्टम स्थान अर्जित किया है।