Renuka-Ashutosh’s Viral Photo: आशुतोष राणा-रेणुका शहाणे का एक फोटो सोशल दुनिया में वायरल हो रहा है. न्यू ईयर पर शेयर किए गए इस फोटो में दोनों एक बच्चे के साथ
सीजी न्यूज़ ऑनलाइन 15 जनवरी . सोशल दुनिया में इन दिनों आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) और रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) की एक फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फोटो में रेणुका और आशुतोष एक बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो को देखकर खबर उड़ने लगी कि वह बच्चा उनका पोता है. वहीं, कुछ यूजर्स यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि ये सितारे दादा-दादी बन चुके हैं. यह फोटो क्यों बना चर्चा और इसके पीछे का सच क्या है? आइए, आपको डिटेल में बताते हैं.
रेणुका अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में न्यू ईयर के मौके पर उन्होंने एक फोटो कोलाज शेयर किया. इसमें वे और आशुतोष एक प्यारे से बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ एक कैप्शन भी था. बस, यहीं से कंफ्यूजन क्रिएट होना शुरू हुआ. बातें आगे बड़ीं और बच्चे को आशुतोष और रेणुका पोता बताकर फोटो शेयर होने लगी.

यूं शुरू हुआ कंफ्यूजन
रेणुका ने जो फोटो शेयर की उसमें दोनों एक प्यारे से बच्चे को गोद में लिए हुए हैं. बच्चे के साथ दोनों बेहद खुश दिख रहे हैं. इस फोटो के साथ रेणुका ने कैप्शन में लिखा, ‘न्यू ईयर 2023 मैजिकल वे में स्टार्ट हुआ, जिसमें हमारा ग्रैंडसन समदर्श सहाने साथ था. हमारे साथ वक्त गुजारने के लिए थैंक यू शाश्वत शहाणे और शाइली. परिवार ही सबकुछ है. सभी को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं.’ इस कैप्शन को पढ़कर सभी को लगा कि यह आशुतोष और रेणुका का पोता है. इस पर कुछ यूजर्स को हैरानी भी हुई कि इतनी जल्दी कैसे रेणुका और आशुतोष दादा दादी बन गए?
बता दें कि आशुतोष और रेणुका की गोद में नजर आ रहा बच्चा उनके भांजे शाश्वत का बेटा है. शाश्वत पत्नी शाइली और बेटे समदर्श के साथ नए साल पर रेणुका-आशुतोष से मिला था. इसी दौरान समदर्श के साथ दोनों के फोटो क्लिक किए गए थे. गौरतलब है कि रेणुका और आशुतोष की शादी साल 2001 में हुई थी. दोनों के दो बेटे हैं, जिनका नाम शौर्यमन और सत्येंद्र है.