छत्तीसगढ़ में प्रार्थना सभा को लेकर हंगामा, पास्टर समेत 8 पर FIR

छत्तीसगढ़ में प्रार्थना सभा को लेकर हंगामा, पास्टर समेत 8 पर FIR


🔴 धार्मिक किताबें व डायरी जब्त, हिंदू संगठन ने लगाए धर्मांतरण के आरोप

सीजी न्यूज ऑनलाइन, 28 अगस्त। मस्तूरी क्षेत्र के एक पोल्ट्री फार्म में बुधवार को प्रार्थना सभा के दौरान हंगामा हो गया। सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और धर्मांतरण की आशंका जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

मस्तूरी-पेंड्री मार्ग स्थित पोल्ट्री फार्म में ग्रामीण पुरुष और महिलाएं प्रार्थना सभा में शामिल थे, जिसे पास्टर संजीव कुमार सूर्यवंशी संचालित कर रहा था। संगठन के लोगों का आरोप है कि वहां धर्म परिवर्तन के प्रयास किए जा रहे थे।

हंगामे की सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और सभा को रोक दिया। पुलिस ने पास्टर और अन्य लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

ग्राम भदौरा निवासी बाबा शर्मा उर्फ पूर्णेन्द्र कुमार शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने पास्टर संजीव कुमार सूर्यवंशी समेत 7 अन्य लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 299, 3 (5) और छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने मौके से धार्मिक किताबें और डायरी जब्त की हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।