उपासना फाउंडेशन दुर्ग द्वारा कोरोना काल में सेवारत कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया
दुर्ग 31 अगस्त । उपासना फाउंडेशन दुर्ग द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय कला के प्रति सम्मान समारोह संघर्ष शील रत्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य एवं कोरोना काल में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले धमतरी जिला के जय हिन्द रक्तदान सेवा समिति जिला कार्यकारणी हेमन्त पाले का सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ , झारखंड, हरियाणा, बॉम्बे , आदि राज्यों से आए लोगो का सम्मान किया गया । सम्मान होने पर लक्ष्मण साहू(पहलवान), शिवा प्रधान, ननकु महाराज, कमल सेन, पूर्व सरपंच उमेश साहू, द्वारिका प्रसाद साहू, सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।