दुर्ग संभाग में सड़क पर अज्ञात महिला की मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग संभाग में सड़क पर अज्ञात महिला की मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस


दुर्ग संभाग में सड़क पर अज्ञात महिला की मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस 

बालोद, 19 जून। जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव-डुंडेरा मार्ग पर आज एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

अर्जुन्दा थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह नुरेसिया ने बताया कि जिस स्थान पर महिला की लाश मिली है, वहां सुबह तक कोई लाश नहीं थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या किसी दूसरे जगह करने के बाद यहां लाकर लाश फेंकी गई है। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। महिला की उम्र करीब 26-27 वर्ष के आसपास है और उसके पैर बंधे हुए है। जिससे पुलिस उसके साथ अनैतिक कार्य होने की भी आशंका जता रही है फिलहाल पुलिस जांच जारी है।