दुर्ग 5 सितंबर । केंद्रीय जेल दुर्ग के मुख्य प्रहरी पर अज्ञात आरोपी द्वारा हमला कर दांत तोड़ दिया गया। दरमियानी रात्रि मुख्य प्रहरी ड्यूटी से घर लौट रहा था। मुख्य प्रहरी की रिपोर्ट पर से पदमनाभपुर पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मैं लिया है। 1 सप्ताह के भीतर केंद्रीय जेल दुर्ग के दो प्रहरी के साथ मारपीट की घटना हुई है।
पदमनाभपुर पुलिस ने बताया कि दिलीप लहरी 53 वर्ष केन्द्रीय जेल दुर्ग में मुख्य प्रहरी के पद पर कार्यरत है। 4 सितंबर को डयूटी रात्रि 10.00 बजे 5 सितंबर के रात 02.00 बजे तक थी। डयूटी पूरी कर अपनी मोटरसाइकिल से अपने निवास आनंद नगर जेल लाईन जा रहा था । रात्रि करीबन 02.20 बजे आनंद नगर मोड पहुंचा था कि ठगडा बांध की ओर से अज्ञात पागल सा व्यक्ति दुबला पतला लंबा दौडते हुए लंबा सा डंडा लेकर अचानक प्रहार किया तब दिलीप तेज बाइक चलाकर जाने लगा तो पुन डंडा फेंककर मारा लेकिन लगा नहीं। पहले हमले में दिलीप को मुहं दांत एंव दाहिने हाथ की कलाई में चोट लगी है। मारने से दिलीप का दांत टूट गया । रात में ही दिलीप पुत्र योगेश लहरी एंव उसके दोस्त के साथ चोट का ईलाज कराने जिला अस्पताल दुर्ग गया ईलाज कराने पश्चात डाक्टर द्वारा रिफर करने से चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में भर्ती हो गया । अज्ञात व्यक्ति के द्वारा डंडा से मारने से होठ मुह दांत एंव दाहिने हाथ मे चोट लगी है । दिलीप लहरी की रिपोर्ट पर से पदमनाभपुर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 325 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है इसके पूर्व 30 अगस्त को केंद्रीय जेल के प्रहरी दिलीप सिदार के साथ कसारडीह दुर्ग निवासी रतन यादव के द्वारा समृद्धि बाजार में मारपीट की गई थी 1 सप्ताह के भीतर केंद्रीय जेल दुर्ग के दो प्रहरी के साथ मारपीट की घटना हुई है।
केंद्रीय जेल दुर्ग के मुख्य प्रहरी पर अज्ञात आरोपी ने किया हमला, 1 सप्ताह के भीतर दो प्रहरी की हुई पिटाई

