विश्वविद्यालय दुर्ग सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से प्रस्तावित, 25 मई से होगी शुरू, ऑनलाइन आवेदन पत्र 18 से, अंतिम तिथि 28 अप्रैल

विश्वविद्यालय दुर्ग  सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से प्रस्तावित, 25 मई से होगी शुरू, ऑनलाइन आवेदन पत्र 18  से, अंतिम तिथि 28 अप्रैल


विश्वविद्यालय दुर्ग  सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से प्रस्तावित, 25 मई से होगी शुरू, ऑनलाइन आवेदन पत्र 18  से, अंतिम तिथि 28 अप्रैल

दुर्ग 12 अप्रैल । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में सेमेस्टर परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन पत्र 18 से 28  अप्रैल तक भरे जायेंगे। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाइन भरे गये परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित महाविद्यालयों में जमा करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गई है। इसी प्रकार परीक्षार्थियों द्वारा जमा कराये गये आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी तथा नाॅमिनल रोल जमा करने हेतु महाविद्यालयों को 30 अप्रैल तक की समय अवधि निर्धारित की गई है।

डाॅ. पटेल ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा 15 से 25 मई के मध्य ऑफलाइन माध्यम से तथा थ्योरी परीक्षा 25 मई से ऑनलाइन पद्धति से आयोजित किये जाने का प्रस्ताव है। सेमेस्टर परीक्षाओं में स्नातकोत्तर कक्षाओं के नियमित एम.ए. एमएससी, एम.ए.होमसाइंस, एम.काॅम, एमएसडब्लयू, एमलिब, बीपीएड, बीएड तथा एम.एड के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर मुख्य, एटीकेटी, तथा भूतपूर्व की परीक्षा आयोजित होंगी। स्नातक स्तर पर बीबीए द्वितीय, चतुर्थ षष्ठम डीसीए, पीजीडीसीए, पीजीडिप्लोमा इन योगा एण्ड फिलाॅसफी, एल.एल.बी. द्वितीय सेमेस्टर एवं भाग-02,03 के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों हेतु ये परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिन छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम रूके हुए हैं वे छात्र परीक्षा परिणाम जारी होने के पश्चात् आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे। निर्धारित अंतिम तिथि के उपरांत परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने संबंधी किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा। डाॅ. पटेल ने बताया कि शिक्षार्थी विषय अथवा प्रश्न पत्र चयन के समय सावधानी रखें। प्रश्न पत्र के चयन में त्रुटि होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित परीक्षार्थी की होगी। परीक्षार्थियों को महाविद्यालयों में पृथक से 30 रूपये अग्रेषण शुल्क अपने महाविद्यालयों में जमा करना अनिवार्य होगा।

 विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि हाॅल ही में सम्पन्न स्नातकोत्तर प्राइवेट परीक्षाओं की लगभग डेढ़ लाख उत्तर पुस्तिकाओं में से एक लाख से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं विभिन्न संग्रहण केन्द्रों पर प्राप्त हो चुकी हैं। शीघ्र ही ये समस्त उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय के मूल्यांकन विभाग में पहुंच जायेंगी। अभी तक प्राप्त लगभग पचास हजार उत्तर पुस्तिकाओं को विश्वविद्यालय द्वारा मूल्यांकन हेतु विभिन्न विषेषज्ञ प्राध्यापकों को प्रेषित किया जा चुका है। सहायक कुलसचिव हिमांशु शेखर मंडावी के अनुसार स्नातकोत्तर प्राइवेट परीक्षाओं का प्रथम रिजल्ट 25 अप्रैल से जारी करना संभावित है।