यूनियन चुनाव : सदस्यता सत्यापन पर स्पष्ट रुख बताए डीएलसी तथा प्रबंधन — BAKS

यूनियन चुनाव : सदस्यता सत्यापन पर स्पष्ट रुख बताए डीएलसी तथा प्रबंधन — BAKS




भिलाई नगर 25 अप्रैल । बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने उप श्रमायुक्त (कें.) रायपुर तथा भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को पत्र लिखकर भिलाई इस्पात संयंत्र में यूनियनो के सदस्यता सत्यापन पर अपना रुख स्पष्ट करने का अनुरोध किया है । पुर्व में यूनियन द्वारा तीन बार मुख्य श्रम आयुक्त (कें) दिल्ली तथा उप मुख्य श्रमायुक्त रायपुर को संबोधित कर पत्र लिखा गया था ।

भिलाई इस्पात संयंत्र में , पिछले कार्यकाल (2022—24) में दिनांक 30.07.2022 को हुए सेक्रेट बैलेट इलेक्शन के माध्यम से हुए चुनाव में, भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन को सर्वाधिक मत मिलने पर , रिकॉगनाईज्ड ट्रेड यूनियन का दर्जा दिया गया था ।
उस यूनियन का कार्यकाल दिनांक 25/09/2024 को खत्म हो गया है । भिलाई इस्पात संयंत्र मे रिकॉगनाईज्ड यूनियन नही होने के कारण , गैर कार्यपालक कर्मचारियों से जुड़े अनेक मुद्दे का निराकरण में यूनियन की कोई भूमिका नही रह गई है । जिसमें वेज रीविजन एमओए, एएसपीएलआईएस (बोनस) फॉर्मुला में सुधार, निलंबित तथा स्थांतरित कर्मचारियों का मुद्दा , इंसेंटीव रिवार्ड राशी में सशोधन, एनजेसीएस में सुधार के अतिरिक्त अनेकों स्थानिय मुद्दे आदि है ।


यूनियन ने अपने अंतिम पत्र के माध्यम से माँग किया है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में सेक्रेट बैलेट इलेक्शन के माध्यम से यूनियनो के सदस्यता का सत्यापन कराने हेतु डीएलसी कार्यालय से जो भी कदम उठाए गए हैं उसकी जानकारी हमारी यूनियन के साथ अविलंब(पत्र मिलने के 15 दिनों के अंदर) साझा किया जाए। समय रहते हुए हमारी यूनियन को आपके कार्यालय से सकारात्मक जबाब नही दिया जाता है तो यूनियन न्यायालय के शरण मे जाने के लिए बाध्य होगी।

78 वर्ष बाद भी यूनियन के लिए स्पष्ट गाइडलाइन नहीं


यह दुर्भाग्य है कि आजादी के 78वें वर्ष के बाद भी यूनियन राजनीति में अभी तक स्पष्ट गाईडलाईन नही बनाया गया है । जब देश के संसद, राज्य विधानसभाओ के साथ साथ स्थानीय निकाय के चुनाव भी समय पर आयोजित किए जाते है तो यूनियन चुनाव के लिए , पत्र लिखकर माँग करना होता है । जबकि नियोक्ता और श्रम विभाग को स्वतः संज्ञान लेकर चुनाव करवाना चाहिए ।

अभिषेक सिंह , महासचिव , बीएकेएस , भिलाई ।