केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दुर्ग में पीएम आवास के हितग्राहियों के पाँव पखरे

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दुर्ग में पीएम आवास के हितग्राहियों के पाँव पखरे


दुर्ग, 10 जनवरी 2025 । केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग शिवराज सिंह चौहान निर्धारित समय से दो घंटा विलंब से पहुंचे। उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह उपमुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे ।सर्वप्रथम नगपुरा में आयोजित मोर मकान मोर अधिकार कार्यक्रम में मंच पर पहुंचने के पूर्व स्टॉल का निरीक्षण किया।

इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का पांव पखारे गए। इसके पश्चात मंच पर पहुंचने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा छत्तीसगढ़ के महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के द्वारा केंद्रीय मंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

इस दौरान मंच पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, वन मंत्री केदार कश्यप, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव, सांसद राजनंदगांव में संतोष पांडे, दुर्ग सांसद विजय बघेल, विधायकों में ईश्वर साहू ललित चंद्राकर, डोमनलाल, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन पहुंच चुके हैं।