मतदाता जागरूकता अभियान के तहत “वाकेथान” रैली का आयोजन कल, कलेक्टर की अगुआई में सुबह कला मंदिर से निकलेगी रैली




भिलाई नगर 25 सितंबर । सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर निगम, भिलाई; जिला प्रशासन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, दुर्ग के द्वारा संयुक्त रूप से मतदाताओं को जागरुक करने तथा चुनाव के सफल संचालन हेतु द 26 सितम्बर, को प्रातः 7:30 बजे कलामंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई से “वाकेथान” रैली आयोजित की गई है। यह रैली महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर से प्रारंभ होकर वापस कलामंदिर में ही समाप्त होगी।

इस अवसर पर दुर्ग जिले के जिलाधीश पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस अधिक्षक शलभ कुमार सिन्हा, कमिश्नर नगर निगम रोहित व्यास एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, दुर्ग सहित भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण, केंद्रिय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्य, इस्पात नगरी के नागरिक, संयंत्र के प्रशिक्षु सदस्य, टाउनशिप विभाग के कर्मचारी, टेक्नीकल- नॉन टेक्नीकल स्टाफ, युवक व स्वास्थ्य कर्मी आदि इस रैली में भाग लेंगे। यह रैली कलामंदिर से प्रारंभ होकर ग्लोब (रेल) चौक से होते हुए वापस कला मंदिर में समाप्त होगी । इस्पात नगरी के सभी नागरिकों व मतदाताओं से अनुरोध है, कि वे इस रैली में शामिल होकर सुचारु चुनाव संचालन में अपना सहयोग दें।