खड़े ट्रैक्टर ट्राली से अनियंत्रित बाईक जा टकराई, दो युवकों की मौत, धमतरी से घर लौट रहे थे बाईक सवार

<em>खड़े ट्रैक्टर ट्राली से अनियंत्रित बाईक जा टकराई, दो युवकों की मौत, धमतरी से घर लौट रहे थे बाईक सवार</em>



भिलाई नगर, 22 दिसंबर। दुर्ग संभाग के बालोद जिले में कल रात गन्ने से भरे खडे़ ट्रैक्टर से बाइक टकराने की वजह से 2 युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना बालोद-धमतरी मुख्य मार्ग पर ग्राम करहीभदर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई है। रात में बालोद थाना पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर वों को मरच्युरी भेजा।


बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि बुधवार को रात लगभग 8 बजे तामेश्वर उर्फ गोलू और विनायक उर्फ पिंटू धमतरी से अपने गांव खपरी मालीघोरी वापस लौट रहे थे। ग्राम करहीभदर में पेट्रोल पंप मोड़ के पास वे विपरीत दिशा में खड़े ट्रैक्टर को देख नहीं सके। बाइक की रफ्तार तेज थी, जिसके कारण जब तक उनकी नजर ट्रैक्टर पर पड़ी, तब तक देर हो चुकी थी। ट्रैक्टर में गन्ना भरा हुआ था और ड्राइवर ने उसे रॉन्ग साइड में खड़ा कर रखा था जिससे तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे में एक तामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विनायक ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया। रात में लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। जिसके बाद बालोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों के शव को आज पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।